टिकट का आधार तो जीत ही होगा, पर विचारधारा और राष्ट्रहित से समझौता नहीं : ओपी माथुर

City Post Live

टिकट का आधार तो जीत ही होगा, पर विचारधारा और राष्ट्रहित से समझौता नहीं : ओपी माथुर

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: महाराष्ट्र, गुजरात, यूपी सहित नौ राज्यों में भाजपा की जीत की पटकथा लिखने वाले राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर के प्रभार में भाजपा का चुनावी रथ झारखंड में निकल चुका है। सफलता इनके कदम से कदम मिलाकर चलती है। वे कहते हैं, निश्चित रूप से हम 65 पार जायेंगे। पीएम मोदी से प्रभावित होकर लोग भाजपा में आ रहे हैं और कई संपर्क में भी हैं, लेकिन टिकट का आधार सिर्फ और सिर्फ जीत होगा। साथ ही हम अपनी विचारधारा और राष्ट्रहित से भी समझौता नहीं करेंगे। टिकट बंटवारे में भ्रष्टाचार सहित तमाम चीजों पर गंभीर मंथन कर अंतिम फैसले लिये जायेंगे। कुछ के टिकट तो कटेंगे, लेकिन किसके और कितने कटेंगे, इसे अपनी वाकपटुता से टाल जाते हैं, पर संकेत स्पष्ट है दागी और दबंगों को आसान नहीं होगा भाजपा से चुनाव लड़ना। सोशल इंजीनियरिंग के साथ ही पार्टी और मतदाताओं के चुनावी गणित में माहिर माथुर केमिस्ट्री पर भी पैनी नजर रखे हुए हैं। पूरे देश में एऩआरसी लागू करने के हिमायती माथुर कहते हैं, प्रधानमंत्री मोदी के अलावा प्रदेश के सभी बड़े नेता चुनाव में पार्टी के चेहरे होंगे और विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे।

Share This Article