अल्पसंख्यक समुदाय कल भी हमारे साथ थे और आज भी हमारे साथ खड़े हैं : तेजस्वी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में हुए लोकसभा चुनाव में राजद को कड़ी शिकस्त मिली. जिसके बाद ये कहा जाने लगा कि अल्पसंख्यक जो राजद के सबसे बड़े वोट बैंक हैं, वो उनसे नाराज हैं. जिसके कारण ही राजद को हार का सामना करना पड़ा. वहीं आज प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने साफ़ कहा है कि अल्पसंख्यक वोटर हमारे साथ थे और रहेंगे. दरअसल बुधवार को राजद ने अपनी पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक बुलाई.
इस बैठक के पूर्व तेजस्वी यादव मीडिया बातचीत की और मीडिया द्वारा अल्पसंख्यक वोट खिसकने के सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी सभी धर्मों, सभी मजहबों को साथ लेकर चलती है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय कल भी राजद के साथ थी और आज भी वो साथ में हैं.
मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने राम मंदिर के बहाने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश आर्थिक तंगी के साथ-साथ कई अन्य गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है और केंद्र सरकार सिर्फ राम मंदिर के नाम पर देश की जनता को ठग रही है. इस दौरान तेजस्वी ने ने एक बार फिर से लॉ एंड ऑर्डर के बहाने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला. बेतिया गैंग रेप मामले को लेकर तेजस्वी ने नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा किया.