धनबाद: नक्सलियों के पोस्टर से इलाके में दहशत
धनबाद: नक्सलियों के पोस्टर से इलाके में दहशत
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: जिले के पूर्वी टुन्डी और टुन्डी प्रखंड क्षेत्र के नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर के जरिये जनता का राज स्थापित करने और जल, जंगल, जमीन की लड़ाई जारी रखने की अपील की है। नक्सलियों ने शिबू सोरेन इंटर कॉलेज के समीप बैनर लगाया है। पूरे इलाके में नक्सलियों के पोस्टर से दहशत का माहौल है। टुंडी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर जनता का राज स्थापित करने और जल, जंगल, जमीन की लड़ाई जारी रखने की अपील लोगों से की है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने कॉलेज पहुंचकर बैनर-पोस्टर हटाया।