फिर मॉब लीचिंग पर प्रशासन ने लोगों से की अपील, एडीजी बोलें- कानून को हाथ में न लें
सिटी पोस्ट लाइव : पिछले कुछ दिनों में बिहार में कई मॉब लीचिंग की घटना सामने आई है. ऐसा कोई जिला नहीं जो इस अफवाह की चपेट से बचा हो. लोगों की जान की परवाह किये बिना भीड़ दरिंदों की तरह कूद जाते हैं. इस भीड़ का शिकार होने वाले कई खुशकिस्मत होते हैं कुछ बदनसीब, जिन्हें पीट-पीटकर लोग मार ही डालते हैं. इन घटनाओं पर लगातार पुलिस प्रशासन नजर बनाए हुई है. कई ऐसे मामलों में पुलिस ने घटना होने से पहले रोक ली या घटना होने के बाद जान बचा ली. लेकिन फिर भी आए दिन भीड़ द्वारा कानून को हाथ में लेने की खबर सामने आती रही है. जिससे पुलिस महकमा बेहद परेशान है.
इस कारण आज एक बार फिर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों से बचें और कानून को अपने हाथ में न लें. पुलिस मुख्यालय ने अब लोगों को जागरूक करने के लिए प्रचार प्रसार का निर्णय लिया है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार के मुताबिक मॉब लिचिंग के नाम पर भीड़ ने 14 लोगों की जान ले ली जबकि 45 लोग घायल हुए हैं. इधर इन घटनाओं में 348 लोगों के विरूद्ध पुलिस ने नामजद और 4 हजार से अधिक अज्ञात लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कारवाई कर रही है.
एडीजी ने अपील करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं में शामिल ना हों अगर वो ऐसा करते हैं तो कड़ी कानूनी सजा पाने के लिये तैयार रहे पुलिस किसी भी हाल में किसी को नही बख्शेगी. इधर अब तक हुई तमाम 19 घटनाओं में शामिल लोगों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए इसके लिये संबंधित जिलों की पुलिस इकाई दिन रात काम कर रही है. जाहिर है कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी या अन्य घटनाओं के लिए किसी एक व्यक्ति को जिम्मेदार बताकर उसकी पिटाई शुरू कर देते हैं. जिसके बाद सारी भीड़ कानून को अपने हाथ में लेने की गलती कर बैठते हैं.