अमित शाह के दौरे के बाद झामुमो का बचाखुचा किला भी ध्वस्त हो जाएगा
अमित शाह के दौरे के बाद झामुमो का बचाखुचा किला भी ध्वस्त हो जाएगा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गृहमंत्री अमित शाह के 18 सितंबर के जामताड़ा कार्यक्रम के बाद झामुमो का बचाखुचा किला भी ध्वस्त हो जाएगा और संथालपरगना का राजनीतिक समीकरण बदल जाएगा। प्रभाकर ने सोमवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में संथाल परगना में भाजपा 15 सीटों पर विजय प्राप्त करेगी। 18 सितंबर को अमित शाह जामताड़ा के बेना काली मंदिर मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास की ‘जोहार जनआशीर्वाद यात्रा’ शुरू करेंगे और बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 19 सितंबर को मिहिजाम से जोहार जनआशीर्वाद यात्रा के रथ पर सवार होकर संथाल परगना की सभी 18 विधानसभाओं का भ्रमण करेंगे और सभाओं को संबोधित करेंगे। प्रभाकर ने कहा कि अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री के रूप में अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त करने के बाद पहली बार झारखंड आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर पूरे संथालपरगना में गजब उत्साह का माहौल है। पूरे संथाल परगना से 50 हजार आदिवासी समेत एक लाख से ज्यादा लोग अमित शाह को सुनने के लिए जामताड़ा पहुंचेंगे। प्रभाकर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की दुमका लोकसभा सीट पर भाजपा द्वारा कब्जा जमा लेने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार जामताड़ा आएंगे। यहां की नाला और जामताड़ा विधानसभा क्षेत्रों में भी अमित शाह के स्वागत की तैयारी चल रही है। जामताड़ा में अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने संथालपरगना को झामुमो मुक्त करने की रणनीति बनाई है। भाजपा ने संथाल परगना की 15 विधानसभा सीटों पर कब्जा करने का लक्ष्य रखा है। अभी भी भाजपा के पास सबसे ज्यादा आठ सीटें हैं।