लिंग अनुपात में सुधार के लिए महिला मतदाताओं के निबंधन पर विशेष ध्यान दें : प्रेक्षक

City Post Live
लिंग अनुपात में सुधार के लिए महिला मतदाताओं के निबंधन पर विशेष ध्यान दें : प्रेक्षक
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रेक्षक अरविंद कुमार ने समाहरणालय के सभागार में मतदाता सूची की समीक्षा की। साथ ही लिंग अनुपात में सुधार के लिए उन्होंने महिला मतदाताओं के निबंधन पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इस मौके पर मतदाता सूची प्रेक्षक ने झाडुडीह तथा जिला स्कूल के बूथ का भी निरीक्षण किया। बैठक के दौरान मतदाता सूची प्रेक्षक ने मतदाता सूची प्रारूप प्रकाशन का कार्य, दावा आपत्ति दाखिल करने की अवधि, विशेष अभियान, दावा एवं आपत्ति निस्तार करने की तिथि, मतदान सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि, बीएलओ पर्यवेक्षक की अद्यतन सूची का एईआरओ, नेट में अपडेटिंग, बीएलओ पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण कार्यक्रम, आवश्यक प्रपत्र 6, प्रपत्र 7, प्रपत्र 8 एवं प्रपत्र 8ए की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी प्रपत्र जिला निर्वाचन कार्यालय में प्राप्त करना है। साथ ही लंबित एपीआईसी का वितरण, डुप्लिकेट या मृत्यु इंट्री का नियमानुसार विलोपन, गलत तरीके से विलोपन नहीं हो इस पर सतर्क रहने के निर्देश दिया। कहा, पर्यवेक्षक द्वारा विलोपन का 100 प्रतिशत जांच की जायेगी। फील्ड विजिट कर 50 फीसदी पर प्रविष्टियों की जांच की जाएगी। एईआरओ द्वारा विलोपन की 50 फीसदी जांच कराई जाएगी। साथ ही 25 फीसदी फील्ड विजिट कर विलोपन की जांच की जायेगी। उन्होंने कहा दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र में विशेष रूप से फुटपाथ और रास्ते बनाये जाएंगे। उन्होंने प्रपत्र 7 के माध्यम से विलोपन करने, महत्वपूर्ण व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में देखकर फ्लैगिंग करने तथा महत्वपूर्ण व्यक्ति यदि निबंधित नहीं है तो प्रपत्र 6 प्राप्त कर उनका निबंधित करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त अमित कुमार ने कहा नेट में डाटा इंट्री करना सुनिश्चित की जायेगी। सभी पर्यवेक्षक सप्ताहिक बैठक कर बीएलओ के कार्यों का अनुश्रवण करेंगे। पर्यवेक्षक प्रत्येक दिन बीएलओ से प्रपत्र प्राप्त कर एईआरओ को उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा प्राप्त प्रपत्र 6 की सूची प्रपत्र 9 में, प्राप्त प्रपत्र 7 की सूची प्रपत्र 10 में, प्रपत्र 8 की सूची प्रपत्र 11 में तैयार की जाएगी। प्रपत्र 9, प्रपत्र 10 एवं प्रपत्र 11 की प्रति मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को एईआरओ द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी और सीईओ वेबसाइट पर अपलोड की जायेगी। बैठक में अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Share This Article