सीएम के कार्यक्रम को लेकर मंत्री ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: मुख्यमंत्री रघुवर दास के 17 सितंबर को खूंटी के प्रस्तावित दौरे को लेकर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने शनिवार को खूंटी स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। सीएम रघुवर दास 17 सितंबर को खूंटी से केन्द्रीय स्तर पर ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित कई योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।