बाल-बाल बची जनसाधारण एक्सप्रेस, इंजन हुआ क्षतिग्रस्त

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पश्चिमी चंपारण में नरकटियागंज-गोरखपुर रेल खंड पर बाल-बाल बची जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन. जानकारी के अनुसार धोकराहा फाटक के समीप मिट्टी लदे एक ट्रैक्टर से 15529 जनसाधारण एक्सप्रेस टकरा गयी. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है. इस टक्कर से ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद कई घंटों तक यह रूट बाधित रही.

हरिनगर के स्टेशन अधीक्षक घनश्याम तिवारी ने बताया कि सहरसा से आनंद विहार जाने वाली 15529 जनसाधारण एक्सप्रेस 10:18 बजे नरकटियागंज से खुली थी. चमुआ व हरिनगर रेलवे स्टेशन के बीच रेल ट्रैक के समीप मिट्टी भराई का कार्य चल रहा है. ट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण मिट्टी लदी ट्राली ट्रेन के इंजन से टकरा गई. इससे इंजन में लगा गैस सिलिंडर क्षतिग्रस्त हो गया। ट्राली को भी क्षति पहुंची है। दो घंटे बाद दूसरी इंजन से ट्रेन परिचालन शुरू किया गया.

 

Share This Article