राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के तहत जिला स्तरीय पोषण मेले का हुआ आयोजन
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के तहत जिला स्तरीय पोषण मेले का आयोजन गांधी स्टेडियम में आयोजित की गई। इस पोषण मेले का उद्घाटन डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने दीप जलाकर किया। स्टेडियम में आयोजित मेले में फल, शब्द के कई स्टाल लगाए गए और लोगों को पोषण के संबंध में जागरूकता के लिए जानकारी दी गई। मेला में डीएम ने महिलाओं और बच्चों को फल की टोकरी देकर इस अभियान की शुरुआत की गई।
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि लोग कैसे स्वस्थ रहें, महिलाएं व बच्चे इसके लिए जागरूकता हो इसके अभियान चलाया गया है। पोषण मेला में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, जिविका दीदी सहित सभी विभागों को लगाया गया है और पूरे बेगूसराय में एक माह तक पोषण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो सके।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट