सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक में चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच आज येदुरप्पा ने शपथ ले ली| गौरतलब है कि चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही वहां जोड़-तोड़ की कवायद शुरू हो गयी थी और आख़िरकार बीजेपी ने कर्नाटक में भी सरकार बना ही लिया| इन सब के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है| कर्नाटक से लेकर बिहार तक ट्विटर वार के जरिये सभी नेता एक दुसरे पर जमकर भड़ास निकाल रहें हैं| बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी इस से अछूते नहीं हैं| राहुल गाँधी के ‘लोकतंत्र की हत्या’ वाले ट्वीट पर अमित शाह ने हमला करते हुए कहा कि – “लोकतंत्र की हत्या तो उसी पल हो गई जब कांग्रेस ने जेडीएस के साथ मौकापरस्ती का गठबंधन किया”|
The ‘Murder of Democracy’ happens the minute a desperate Congress made an ‘opportunist’ offer to the JD(S), not for Karnataka’s welfare but for their petty political gains. Shameful!
— Amit Shah (@AmitShah) May 17, 2018
शाह ने ट्वीट कर कहा कि – अमित शाह ने ट्वीट कर कहा,”कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी पार्टी का गौरवशाली इतिहास याद नहीं होगा| राहुल गांधी की पार्टी की विरासत भयावह आपातकाल,अनुच्छेद 356 का जबरदस्त तरीके से गलत इस्तेमाल,कोर्ट,मीडिया और सिविल सोसायटी को नीचा दिखाना है|” कर्नाटक में भाजपा के नेता बीएस येदियुरप्पा ने आज तीसरी बार मुख्यमंत्री पद के रूप में शपथ ली| इसके साथ ही बीजेपी की 22 राज्यों में सरकार हो गई है|