बेगूसराय : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कंटेनर में लदी 398 कार्टन विदेशी शराब जब्त
सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बीती रात सिंघौल थाने की पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब उसने थाना क्षेत्र के डुमरी चौक के समीप कंटेनर में लदी 398 कार्टन विदेशी शराब को बरामद किया. लेकिन इस कार्रवाई के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर शराब धंधेबाज भागने में सफल रहे. पकड़े गए शराब की कीमत 25 लाख से अधिक आंकी जा रही है. गौरतलब है कि मुफस्सिल थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि डुमरी चौक के समीप भारी मात्रा में दूसरे प्रदेश से विदेशी शराब लाई गई है.
जिसे स्थानीय धंधेबाजों के हाथ बेचने की तैयारी की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर सिंघौल थाने की पुलिस ने उक्त जगह छापेमारी की और उसे यह सफलता हाथ लगी. फिलहाल पुलिस जप्त किए गए कंटेनर के कागजात के अनुसार धंधेबाजों की शिनाख्त करने में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही धंधेबाजों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट