बिहार में NDA का चेहरा नीतीश कुमार थे और रहेंगे, कौन क्या कहता है इससे कोई फर्क नहीं
सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश कुमार को बीजेपी नेताओं के लिए जगह खाली करने और बिहार छोड़ने की नसीहत देने वाले बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के बयान ने राजनीति गलियारे में खलबली मचा दी. जहां पहले सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर साफ़ किया था कि बिहार में एनडीए के कैप्टन नीतीश कुमार हैं तो वहीँ अब लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने दो टूक शब्दों में साफ़ कर दिया है कि नीतीश कुमार ही बिहार में एनडीए का चेहरा हैं.
लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को पटना में कहा कि कौन क्या कहता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. बिहार में एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बेहतर और कोई है भी नहीं. कोई क्या बोलता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. इस बारे में बीजेपी का कोई अधिकृत बयान भी नहीं आया है. उन्होंने कहा कि लोजपा का स्टैंड साफ़ है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की एनडीए का चेहरा होंगे.
चिराग पासवान ने इस दौरान उन विपक्षियों पर भी करार हमला करते हुए कहा कि जो लोग सोंचते हैं कि एनडीए में फूट है, वे बिल्कुल गलत है. बिहार में एनडीए एकजुट है. इसमें टूट का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. जाहिर है कि संजय पासवान के बयान ने साफ़ किया था कि बीजेपी के कुछ नेता अब नीतीश कुमार की अगला सीएम देखना नहीं चाहते. नीतीश कुमार को अब बिहार की गद्दी बीजेपी को सौंप कर दिल्ली चले जाना चाहिए.
उसके बाद मंगोलिया से पटना लौटे सुशील मोदी ने बुधवार को ट्वीट करके सीएम नीतीश कुमार को बिहार एनडीए का सफल कैप्टन करार देते हुए ये साफ़ कर दिया था कि अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होगें.उन्होंन साफ़ कह दिया था कि 2020 के विस चुनाव में भी नीतीश कुमार एनडीए के चेहरा होंगे.