जनता को लूटने वालों को सही जगह पहुंचाने का चल रहा है काम : पीएम मोदी

City Post Live

जनता को लूटने वालों को सही जगह पहुंचाने का चल रहा है काम : पीएम मोदी

सिटी पोस्ट लाइव :   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का दिन रांची के नाम रहा. आज रांची विधान सभा के नए भवन के साथ साथ कई कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद मोदी ने रांची में कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला. पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि जनता को लूटने वालों को सही जगह पहुंचाने का काम चल रहा है. कुछ लोग अंदर चले भी गए हैं. कुछ लोगों ने सोच लिया था कि वे देश के कानून और अदालतों से भी ऊपर हैं. आज वो अदालत से जमानत की गुहार लगा रहे हैं. अभी तो यह शुरुआत है,अभी पांच साल बाकी हैं.अभी तो यह ट्रेलर है पूरी फिल्म अभी बाकी है.

पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव के समय उन्होंने  लोगों को कामदार और दमदार सरकार देने का वायदा किया था उसे पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपकी यह सरकार ज गति से काम करेगी. आपकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगा देगी. बीते सौ दिन में देश ने इसका आपने ट्रेलर देख लिया है. हमारा संकल्प है, आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई. इसी को देखते हुए पहले 100 दिन में ही आतंक निरोधी कानून को और मजबूत कर दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में नई विधानसभा की इमारत का उद्घाटन किया और इसके साथ ही कई योजनाओं की शुरुआत की. मोदी ने जिन योजनाओं का उदघाटन किया उनमें से तीन बड़ी योजनाएं शामिल हैं. मोदी ने ‘प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’, ‘खुदरा व्यापारिक एवं स्वरोजगार पेंशन योजना’ की शुरुआत की. इसके साथ ही ‘एकलव्य मॉडल विद्यालय’ का भी पीएम ने आगाज किया. झारखंड की राजधानी के प्रभात तारा मैदान में उन्होंने बीते 100 दिनों की केन्द्र सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं.100 दिन के भीतर तीन तलाक कानून को लागू किया. आतंक निरोधी कानून को मजबूत किया. जम्मू-कश्मीर में विकास की शुरुआत की और जनता को लूटने वाले को सही जगह पहुंचाने की कोशिश की. इस पर तेजी से काम भी हो रहा है.

पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने इस बार के संसद सत्र को लेकर भी काफी कुछ सुना और देखा होगा. इस बार जिस तरह से संसद चली, उसे देखकर आपको अच्छा लगा होगा. वह इसलिए क्योंकि इस बार संसद का मानसून सत्र देश के इतिहास में सबसे ज्यादा उत्पादक सत्रों में से एक रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि विकास हमारी प्राथमिकता भी है और प्रतिबद्धता भी है. विकास का हमारा वादा अटल इरादा है. आज जितनी तेजी से देश चल रहा है, उतनी तेजी से पहले कभी नहीं चला. पीएम ने इस सभा में किसान मानधन योजना, दुकानदारों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना और एकलव्य विद्यालय योजना की शुरुआत की. साहेबगंज में गंगा नदी पर निर्मित मल्टी मॉडल टर्मिनल का भी उद्घाटन किया. पीएम ने झारखंड के नए सचिवालय भवन का भी शिलान्यास किया.

Share This Article