Realme ने लॉन्च फास्ट चार्जिंग वाला ये पावर बैंक, इससे लैपटॉप भी होगा चार्ज

City Post Live - Desk

Realme ने लॉन्च फास्ट चार्जिंग वाला ये पावर बैंक, इससे लैपटॉप भी होगा चार्ज

सिटी पोस्ट लाइव : बजट और मिड-रेंज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी चाइनीज कंपनी रियलमी ने अपना पहला पावर बैंक लॉन्च किया है। कंपनी ने इस पावर बैंक को चीन में Realme Q स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट में पेश किया। इस पावर बैंक की खास बात है कि यह फास्ट चार्ज टेक्नॉलजी के साथ आता है। इस पावर बैंक में दो पोर्ट दिए गए हैं। जिनमें से एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट है और दूसरा फुल साइज यूएसबी ए पोर्ट है। दोनों ही पोर्टस 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करते हैं।

इस पावर बैंक में 10000mAh की लिथियम बैटरी को शामिल किया गया है और इससे रियलमी Q को 1.73 बार, रियलमी X को 1.86 बार और आईफोन XS को 2.3 बार चार्ज किया जा सकता है। चीन में रियलमी के इस पावर बैंक कीमत 99 युआन (करीब 1000 रुपए) रखी गई है। सबसे पहले इसे चीन में ही उपलब्ध करवाया जाएगा। माना जा रहा है कम्पनी इस पावर बैंक को भारत में भी लॉन्च करेगी। कंपनी का दावा है कि यह पावर बैंक आईफोन XS Max को 0-100% तक 56 मिनट में चार्ज कर देगा। इसके साथ ही इस पावर बैंक में दाई तरफ चार एलईडी इंडीकेटर दिए गए हैं जो बैटरी की जानकारी देते हैं।

Share This Article