नालंदा में शूटआउट, दो सगे भाइयो को मारी गोली, एक की मौत
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के नालन्दा जिले से शूट आउट की एक बड़ी खबर आ रही है.खबर के अनुसार पटवन कर रहे दो सगे भाइयो को अपराधियों ने गोली मार दी है.इस शूटआउट में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है.जिले के वेना थाना अंतर्गत इमली बिगहा गांव में दर्जन भर बदमाशों ने खेत पटवन कर रहे दो सगे भाइयों को गोली मार दी है.बड़ा भाई मारा गया है जबकि छोटा भाई गंभीररूप से जख्मी हो गया है. घटना कोअंजाम देने के बाद बदमाश गांव से फरार हो गये.
परिजनों ने बताया कि 10 दिन पहले दूसरे गांव के लोगों से झगडा हुआ था. झगड़ा के बाद सुलह हो गया था। इसके बाद भी रात्रिमें बदमाश अपने दर्जन भर सहयोगियों के साथ घेर कर खेत पटवन कर रहे 28 वर्षीय शशि पासवान उसकेछोटे भाई प्रदीप पासवान को गोली मार दी. पीड़ित परिवार के लोगों के अनुसार शशि के आंख और सर में गोली लगने से उसकी मौत मौके पर ही हो गई. छोटे भाई प्रदीप को पैर में गोली गोली लगी है. उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने पटना रेफर कर दिया है. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है.
घटना की सूचना मिलते डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस के साथ गांव पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.गांव व्याप्त तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर पुलिस गांव में कैम्प कर रही है और मामले की जांच में जुटी है.पुलिस सूत्रों के अनुसार आपसी दुश्मनी में ये शूटआउट की घटना हुई है.