रोहतास : फिजियोथेरेपी दिवस पर फिजियो डॉ. संजय हुए सम्मानित-डॉ. निषाद

City Post Live - Desk

रोहतास : फिजियोथेरेपी दिवस पर फिजियो डॉ. संजय हुए सम्मानित-डॉ. निषाद

सिटी पोस्ट लाइव : ड़ाo निषाद स्ट्रोक रीहैबीलेसन सेंटर में विश्व फ़िजीयोथेरेपी दिवस पर सम्मान समारोह एवं चार दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर फीजिओथेरेपी जगरूकता अभियान का हुआ शुभारंभ। जिसका विधिवत उद्धघाटन फ़िजीयोथेरपी चिकित्सक ड़ा. संजय, ड़ा.एस. के. निषाद, ड़ा. संदीप, ड़ा. पंकज ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया। ड़ाo पंकज द्वारा ड़ाo संजय को क्षेत्र में निरन्तर बेहतर फ़िजीयोथेरपी सेवा प्रदान करने हेतु सम्मानित किया, वही ड़ाo एस. के.निषाद ने सिटी पोस्ट लाइव को बताया कि दुनिया भर में 8 सितम्बर वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे के रूप में मनाया जा रहा है। फिजियोथेरेपी मेडिकल साइंस की ऐसी प्रणाली है जिसकी सहायता से जटिल रोगों का इलाज संभव होता है।

देश में इसके प्रति जागरूकता कम होने से बहुत कम लोग इसका फायदा ले पाते रहे है। फीजिओथेरेपी में ऑस्टिओअथराइटिस (गठिया) और स्पाइनल इंजरी जैसी जटिल बीमारियों का इलाज है। इसमें किसी तरह का साइड इफ्फेक्ट नहीं होता।भारत में फिजियोथेरेपी को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है। हमारी जीवन शैली दिन प्रति दिन तेज होती जा रही है, ऐसे में हमें फिजियोथेरेपी को अपना कर खुद को दुरुस्त रखना होगा।ड़ाo निषाद ने कहा कि हम योग को प्राथमिक चिकित्सा की श्रेणी में ला रहे हैं जब की फिजियोथेरेपी योग का ही शुद्ध रूप है। फीजिओथेरेपी में हम मरीज की मांशपेशियों की गतिविधि समझ उसका इलाज करते हैं। खिलाड़ी, वरिष्ठ नागरिक और चोटों का इलाज इस विधि से आसानी से किया जा सकता है।

वर्ल्ड कॉन्फेडरेशन ऑफ फिजिकल थेरेपी ने 8 सितम्बर को वर्ल्ड फिजियोथेरेपी डे घोषित किया है, जिससे लोगो में इसके प्रति जागरूकता बढ़े और वर्तमान समय की जीवन शैली के अनुरूप उन्हें बिना किसी दुष्प्रभाव के इलाज संभव हो सके। आज फ़िजीयोथेरपी दिवस और प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा फ़िट इण्डिया को प्रोमोट करने हेतु 8 सितम्बर से 11 सितंबर तक चार दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें अदरी देवी मेमोरीयल अस्पताल से ड़ा. विशाल एवं निषाद क्लीनिक से ड़ा. पंकज और मैं स्वयं संयुक्त रूप से हड्डी एवं नस, लकवा, जन्म से विकलांग बच्चे एवं अन्य रोगों का परामर्श निःशुल्क देंगे एवं प्रत्येक मरीज़ को फ़िजीयोथेरपी चिकित्सा के महत्त्वता को बढ़ावा देने हेतु निःशुल्क फ़िजीयोथेरपी चिकित्सा प्रदान की जायेगी। इस कार्यक्रम में उत्तम, पूजा ,विक्की, अनीश, बिट्टू, मेराज, रागिनी, संजय, फिजियो थैरेपिस्ट डॉ. संजय, डॉ. संदीप,डॉ.एस. के. निषाद, डॉ. पंकज, डॉ. रुबीना,रामदेव चौधरी, अंशुल निषाद सहित अन्य लोग ने अपने अपने तरीके से योगदान दिया ।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article