राज्यसभा सांसद और देश के दिग्गज वकील राम जेठमलानी का 95 साल की उम्र में निधन
सिटी पोस्ट लाइवः दिल्ली से दुःखद खबर सामने आ रही है। देश के वरिष्ठ वकील, पूर्व कानून मंत्री और राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी का निधन हो गया है। राम जेठमलानी लंबी बीमारी से जूझते हुए 95 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गये। रामजेठमलानी को भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले वकीलों में से एक माना जाता रहा है। रामजेठमलानी ने अपने जीवन में कई केस लड़े और जीत। यह माना जाता था कि किसी केस की पैरवी अगर रामजेठमलानी कर रहे हों तो जीत तय है। वे लालू यादव के वकील भी रह चुके थे।
जेठमलानी ने जो प्रमुख केस लड़े हैं उसमें नानावटी बनाम महाराष्ट्र सरकार, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों सतवंत सिंह और बेअंत सिंह, हर्षद मेहता स्टॉक मार्केट स्कैम, हाजी मस्तान केस, हवाला स्कैम,मद्रास हाईकोर्ट, आतंकी अफजल गुरु, जेसिका लाल मर्डर केस, 2जी स्कैम केस और आसाराम का मामला शामिल है.राम जेठमलानी के निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर फ़ैल गई है. देश ने एक बड़े नेता के साथ साथ एक बड़ा कानून का सिपाही खो दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेठमलानी के निधन को एक बड़ी क्षति बताया है.