जेडीयू ने बदला अपना नारा-‘ठीके तो है हटाकर अब स्लोगन में जुड़ा जब है हीं नीतीश कुमार’
सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू ने अपना नारा बदल लिया है। पहले जेडीयू का स्लोगन था क्यूं करें विचार, ठीके तो हीं नीतीश कुमार। नारे को लेकर नीतीश के राजनीतिक विरोधी उनपर हमलावर थे खासकर ठीके है शब्द को लेकर कई बातें कही जा रही थी। यह कहा जा रहा था कि ठीके है शब्द ने नीतीश को मजबूरी का नाम बना दिया है क्योंकि ठीके है शब्द औसत प्रदर्शन को परिभाषित करता है।
अब इस नारे को बदलकर जेडीयू ने कर दिया है-‘क्यूं करें विचार, जब हैं ही नीतीश कुमार’। जेडीयू आॅफिस के अंदर इस नये नारे वाला पोस्टर लगा दिया गया है जबकि बाहर वही पुराना पोस्टर लगा है। संभवतः कल सुबह तक जेडीयू दफ्तर के बाहर भी नये नारे वाला पोस्टर लग जाएगा। जेडीयू के नारे को लेकर लगातार नीतीश के राजनीतिक विरोधी उन पर हमला करने के लिए नया नारा गढ़ रहे थे।
आरजेडी ने अपने दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाया है कैसे न करें विचार, बिहार में हत्या लूट और है बलात्कार। इस नारे को लेकर लगातार बिहार की राजनीति गर्म थी और अब देखना दिलचस्प होगा कि जब जेडीयू ने अपना नारा गढ़ लिया है तो फिर बिहार की राजनीति की गर्माहट खत्म होती है या और बढ़ती है।