सोरेन परिवार की एक दिन में 16 रजिस्ट्री को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में इंट्री मिले : शाहदेव
सोरेन परिवार की एक दिन में 16 रजिस्ट्री को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में इंट्री मिले : शाहदेव
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने शनिवार को कहा कि पार्टी मानती है कि सोरेन परिवार द्वारा एक दिन में 16 जमीनों की रजिस्ट्री कराने के रिकॉर्ड को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में इंट्री मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि झारखंड में ये अपने तरह का अकेला उदाहरण है जब एक परिवार ने एक ही दिन में 16 अलग-अलग जमीनों की अलग-अलग डीडों के जरिए रजिस्ट्री कराई होगी। शाहदेव ने कहा कि बड़े-बड़े उद्योगपतियों और व्यवसायियों द्वारा भी एक दिन में 16 जमीनों की रजिस्ट्री आज तक झारखंड में नहीं कराई गई है, लेकिन सोरेन परिवार ने सबको पीछे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि वैसे भी सोरेन परिवार को सीएनटी-एसपीटी एक्ट की धज्जियां उड़ा कर ज़मीनों को अपने नाम कराने में महारथ हासिल है। झारखंड के आधा दर्जन जिलों में इस परिवार की संपत्ति है और इसमें से अधिकांश संपत्ति गरीब, आदिवासी और मूलवासियों से कौड़ियों के मोल खरीदी हुई है। शाहदेव ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा बार-बार कहा जाता है कि जमीन खरीद में किसी कानून का उल्लंघन नहीं हुआ है, जबकि भाजपा अनेकों बार यह साबित कर चुकी है कि गोला के रहने वाले सोरेन परिवार ने पूरे राज्य में किस प्रकार कानून का उल्लंघन कर जमीन खरीदी है।