लालू से मिलेंगे उपेन्द्र कुशवाहा, 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव पर होगी बात
सिटी पोस्ट लाइवः आज शनिवार का दिन है और शनिवार को रांची के रिम्स में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात का दिन होता है। चारा घोटाला मामले मंे सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव लंबे वक्त से बीमार हैं और रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है। रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने वाले हैं। माना जा रहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा लालू की सेहत का हाल लेने के साथ-साथ 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी लालू से बातचीत करेंगे। महागठबंधन में नेतृत्व के सवाल पर भी लालू से उपेन्द्र कुशवाहा की बातचीत हो सकती है और इस रणनीति पर भी बात हो सकती है कि क्या महागठबंधन को चुनाव से पहले सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करना चाहिए।
उपेन्द्र कुशवाहा और लालू के बीच आज होने वाली मुलाकात को लेकर सबकी निगाहें टिकी है कि आखिर आज इस मुलाकात से निकलकर क्या सामने आता है। आपको बता दें कि महागठबंधन में लगातार नेतृत्व का सवाल बना हुआ है। आरजेडी तेजस्व यादव के हाथों में महागठबध्ंान का नेतृत्व चाहती है जबकि दूसरे सहयोगी दल इसके लिए तैयार नहीं है। इसको लेकर अक्सर महागठबंधन में खींचतान चलते रहती है।