पुलिस महकमे में एकबार फिर बड़ी संख्या में तबादला, आईजी मुख्यालय का आदेश जारी
सिटी पोस्ट लाइव ; बिहार पुलिस महकमे में एकबार फिर से बड़ा हेरफेर हो गया है.पटना जिला में पुलिस पदाधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने गया जिला बल में एक दर्जन इंस्पेक्टर और दरोगा का तबादला किया है. आईजी मुख्यालय ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिये है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को ही पुलिस महकमे में बड़ी संख्या में तबादले किए गए थे.पुलिस विभाग ने बिहार भर में 157 इंस्पेक्टर और 125 सब इंस्पेक्टर का तबादला किया गया था.पुलिस मुख्यालय के आईजी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि 12 सितंबर तक हर हाल में स्थानांतरित कर्मियों को अपने तय जगह पर योगदान दे देना है. सरकार के संकल्प के अनुपालन के फलस्वरूप विभिन्न जिलों में पुलिस निरीक्षक और सब इंस्पेक्टर कोटि के पदाधिकारियों की कमी हो गई है.
राज्य में दशहरा दीपावली छुट्टियों में महत्वपूर्ण त्यौहार मनाए जाने वाले हैं. उक्त पर्व त्योहारों के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं बेहतर पुलिसिंग के मद्देनजर रिक्त पदों पर पदस्थापना अत्यंत आवश्यक है. विभिन्न पुलिस अधीक्षक द्वारा भी विभाग के उक्त आदेश के अनुपालन के फलस्वरूप रिक्त हुए पदों पर पदस्थापन हेतु पुलिस मुख्यालय से लगातार किया जा रहा था.
पुलिस महकमे के दावे के अनुसार विभिन्न जिला इकाइयों में पदस्थापित पुलिस निरीक्षकों पुलिस अवर निरीक्षकों को विशेष परिस्थिति में प्रशासनिक दृष्टिकोण से विभिन्न जिला इकाइयों में अगले आदेश तक पदस्थापित किया गया है.अब वहीँ थानेदार थाने में टिक पायेगा जो अपराध नियंत्रण कर पायेगा.