जेल से कैदियों के सोशल मीडिया पर सक्रीय होने की तस्वीर कितनी बड़ी खबर?

City Post Live

जेल से कैदियों के सोशल मीडिया पर सक्रीय होने की तस्वीर कितनी बड़ी खबर?

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के बाहुबली एक जमाने से बिहार की जेलों का माखौल उड़ाते रहे हैं. जी न्यूज़ के  विशेष संवाददाता श्रीकांत प्रत्यूष के 18 साल पहले के एक डाक्यूमेंट्री में ये दिखाया गया था कि किस तरह से बिहार की जेलों में कैद कैदी एक आजाद पंछी हैं. इस डाक्यूमेंट्री का नाम था –“जेल बर्ड्स फ्लाइंग हाई  “. इस डाक्यूमेंट्री में बाहुबली कैदियों को जेल में अपने हाथों में स्टें गन लेकर बाईजी के साथ नाच करते, चुनाव क्षेत्र में प्रचार करते, दिल्ली के बिहार निवास में दारू की पार्टी करते और घर खाना खाने जाने का लाइव विडियो दिखाया गया था.

आज की तारीख में किसी जेल से ऐसी तस्वीर का आना मुश्किल है या फिर नामुमकिन है. आज तो जेल से जब एक कैदी अपने मोबाइल फोन से अपना एक विडियो या फिर फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर देता है तो खबर बड़ी बन जाती है. जेल अधिकारियों के खिलाफ बड़ी से बड़ी कारवाई हो जाती है. एक ऐसा ही मामला एक दिन पहले सीतामढ़ी जेल का सामने आया है. इस जेल के  कैदी की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में दर्जनों कैदी बड़े आराम से मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते देखे जा सकते हैं. साथ ही तस्वीरों में स्मार्टफोन पर कैदियों को सोशल मीडिया ऐप फेसबुक भी चलाते देखा जा सकता है.तस्वीर में एंड्राइड फोन पर कैदियो को सोशल मीडिया ऐप भी चलाते देखा जा सकता है. ईन तस्वीरों में वो जेल के अन्दर मोबाइल फोन के साथ व्यस्त दिख रहे हैं.ये तस्वीरें आज की मीडिया के लिए EXECLUSIVE खबर बन गई हैं.

हाल ही मे जेल मे दबंग कैदियों द्वारा बर्थडे मनाए जाने के की तस्वीर सामने आने के बाद हंगामा हुआ था.जेल प्रशासन की भारी किरकिरी हुई थी. जेलर और सात कक्षपाल निलबंति हो गए. इतना ही नहीं बल्कि 20 कैदियों को चिन्हित किया गया जिन पर न सिर्फ केस दर्ज कराया गया बल्कि उन्हें भागलपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया.यानी एक जमाने में जेल में रंडी नचाने का विडियो  सामने आटा था तो भी सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ता था. लेकिन सोशल मीडिया का कमाल देखिये ,आज जेल से मोबाइल फोन के साथ कैदी की एक तस्वीर सामने आने पर सरकार की नींद हराम हो जाती है.

Share This Article