जियो गीगा फाइबर : 699 रुपए में मिलेगा इंटरनेट, मुफ्त फोन कॉल, एचडीटीवी और डिश
सिटी पोस्ट लाइव : रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा ‘जियो गीगा फाइबर‘ आज से शुरू हो जाएगी। इस प्लान की खास बात यह है कि कम्पनी न्यूनतम 100 एमबीपीएस की इंटरनैट गति, आजीवन मुफ्त फोन कॉल, मुफ्त एचडीटीवी और डिश देगी जिसका न्यूनतम शुल्क 699 रुपए महीना होगा। जियो लैंडलाइन से 500 रुपए महीना देकर अमरीका और कनाडा में असीमित अंतर्राष्ट्रीय फोन कॉल्स भी की जा सकेंगी।
जियो गीगा फाइबर के प्लान 699 से 8499 रुपए महीना तक होंगे। इसके अलावा वर्ष 2020 के मध्य तक जियो गीगा फाइबर के प्रीमियम ग्राहक घर बैठे फिल्म की रिलीज के दिन ही उसे देख सकेंगे। इसे जियो ने ‘फस्टडे फस्ट शो’ का नाम दिया है। अभी तक कम्पनी सर्विस को शुरू करने के लिए कोई चार्ज नहीं ले रही है, बस एक फीस शुरू करनी पड़ेगी जो कनैक्शन हटने के बाद वापस ले ली जाएगी।
हालांकि अभी फाइबर सॢवस के प्लान की कोई लिस्ट जारी नहीं की गई है, जो लोग सालाना प्लान लेंगे उनको एलईडी टीवी और फ्री सैटअप बॉक्स मिल सकता है। विश्व के सबसे बड़े मोबाइल डाटा नैटवर्क जियो की यह सेवा देश के 1600 शहरों में फाइबर टू द होम सॢवस जियो फाइबर आज से उपलब्ध होने लगेगी।
रिलायंस जियो के कई सारी सुविधाओं वाले ब्रॉडबैंड प्लान से डी.टी.एच. (डायरैक्ट टू होम) कम्पनियों को झटका लग सकता है। छह स्तरीय शुल्क में सबसे सस्ता प्लान 699 रुपए ब्रांज होगा । सिल्वर प्लान 849 रुपए,गोल्ड 1299 , डायमंड 2499, प्लेटिनियम 3999 और टिटेनियम 8499 रुपए का होगा।