बेगूसराय में हत्या -सोये युवक के खोपड़ी में मारी गोली

City Post Live

सिटीपोस्टलाईव:बेगूसराय में बुधवार की रात अपने घर के बरामदे में सोये एक युवक की अपराधियों ने नींद में ही गोली मारकर हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया.सिटीपोस्टलाईव के रिपोर्टर के अनुसार साहेबपुर कमाल थाना के शादपुर गावं का युवक राजीव रंजन अपने घर के बरामदे में सोया हुआ था.रात में अपराधी कब आये और उसके सर में सटा कर गोली मार दी ,किसी को पता ही नहीं चला.मृतक के परिजनों के अनुसार छत के सहारे अपराधी घर के अन्दर घुसे और बरामदे में सो रहे राजीव रंजन को गोली मर फरार हो गए.देर रत परिजनों देखा की घर का दरवाजा खुला है.चोरी की आशंका से घर में खोजबीन शुरू हुई ओ पता चला कि बरामदे में राजीव रंजन मरा पड़ा है.घर में कोहराम मच गया.पुलिस को सूचना दी गई.पुलिस के अनुसार घरवालों ने किसी तरह की किसी के साथ दुश्मनी की बात से इनकार किया है.पुलिस जांच में जुटी है कि जब दुश्मनी नहीं थी तो घर में घुसकर उसकी हत्या क्यों की गई .पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है.

Share This Article