सुबह से पटना में जुटने लगे नियोजित शिक्षक, जानिए गर्दनीबाग धरना स्थल पर क्या हो रहा है?

City Post Live - Desk

सुबह से पटना में जुटने लगे नियोजित शिक्षक, जानिए गर्दनीबाग धरना स्थल पर क्या हो रहा है?

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के तकरीबन साढ़े 4 लाख नियोजित शिक्षक आज पटना में समान काम समान वेतन की मांग को लेकर वेदना प्रदर्शन करने वाले हैं। कल शाम से हीं बिहार के विभिन्न जगहों से नियोजित शिक्षकों का पटना में जुटान शुरू हो गया है। सुबह की स्थिति यह है कि गर्दनीबाग धरनास्थल एवं उसके आसपास के इलाकों में स्थानीय प्रशासन द्वारा यह घोषणाएं की जा रही है कि किसी भी प्रकार के धरना और प्रदर्शन की अनुमति नहीं है इसलिए धरना प्रदर्शन न करें।

गर्दनीबाग धरना स्थल के आसपास के सभी गेट बंद कर दिये गये हैं। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले होने वाले नियोजित शिक्षकों के वेदना प्रदर्शन को रोकने के लिए सरकार ने पूरे इंतजाम किये हैं। पटना में कई जगहों पर चेकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं ताकि नियोजित शिक्षकों को पटना में प्रवेश न करने दिया जाए।

बिहार प्रारम्भिक परिर्वतनकारी शिक्षक संघ के महासचिव आनंद मिश्रा ने कहा कि 18 जुलाई को पटना में विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन के दौरान सरकार का बर्बर चेहरा सामने आया था, न सिर्फ पानी की बौछार बल्कि लाठीचार्ज, आंसू गैस और जेल तक भेजा गया लेकिन बिहार के शिक्षक अपनी मांगों को लेकर कतई पीछे नही हटने वाले उसके बाद पूरे बिहार के सभी प्रखंडो एवम फिर जिला मुख्यालयो में धरना प्रदर्शन केसाथ ज्ञापन सौपा लेकिन सरकार ने कोई सुनवाई नही किया बल्कि पटना के गांधी मैदान में होने वाली वेदना प्रदर्शन को अलोकतांत्रिक तरीके से रोक कर अपनी दमनकारी मानसिकता को प्रदर्शित किया है।

Share This Article