मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया जन चौपाल का उद्घाटन
सिटी पोस्ट लाइव, साहिबगंज: पतना प्रखंड स्थित हाट परिसर में सोमवार को जन चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया। ज्ञात हो कि बरहेट विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन विधायक हैं। बरहेट विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों रघुवर सरकार की विशेष नजर है, जिसके तहत सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के पतना तथा सुंदर पहाड़ी प्रखंड में जन चौपाल का आयोजन किया गया है। भाजपा आलाकमान की विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर इस क्षेत्र पर विशेष नजर है।