सिटीपोस्टलाईव:राजधानी पटना के रुपसपुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित जनक पैलेस के फ्लैट नंबर 303 में सट्टेबाजी का खेल चल रहा था. अपार्टमेंट के एक फ्लैट में जब पुलिस ने छपा मारा तो पता चला कि यहाँ आईपीएल मैच पर सट्टा लगाया जा रहा था.पुलिस ने आइपीएल टी-20 क्रिकेट मैच में लाखों रुपए का सट्टा लगाने वाले सात सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से दस मोबाइल, एक टीवी और पांच लाख नकद बरामद हुआ है. सटोरिए के दिल्ली के सट्टेबाजों के संपर्क में थे और सट्टे का रेट क्रिकेट की कमेंट्री से मोबाइल पर तय होता था. सट्टेबाज हर मैच में सट्टा लगाने के लिए मोबाइल पर एक खास तरह का एप इस्तेमाल कर रहे थे. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि सभी सटोरियों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि रुपसपुर में आइपीएल मैच को लेकर सट्टेबाजी धंधा चल रहा है, लेकिन कहां इसकी सही सूचना नहीं मिल पा रही थी. मंगलवार की देर रात जानकारी मिली कि गोला रोड पार स्थित जनक पैलेस के फ्लैट नंबर 303 में सट्टेबाजी का खेल चल रहा है. पुलिस ने फ्लैट में छापा मारा तो दानापुर निवासी संतोष कुमार, दानापुर के इमलीतल निवासी संतोष कुमार, दानापुर निवासी राजीव कुमार, राहुल कुमार, निशांत कुमार, शाहपुर निवासी ओम प्रकाश और सीतामढ़ी निवासी प्रभात कुमार पकडे गए. इनके पास से दो डायरी, एक दर्जन से अधिक पर्चे मिले, जिस पर दो हजार से लेकर 50 हजार रुपए का भाव लिखा था. रकम के सामने क्रिकेट टीम का नाम और सट्टा लगाने वाले का नाम भी कोड में लिखा गया था. पुलिस ने जब फ्लैट की तलाशी ली तो दस मोबाइल और पांच लाख नकद बरामद हुए. पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना संतोष कुमार है जो आइपीएल के 11वें सीजन के मंगलवार तक हुए 49 मैचों में सट्टेबाजी में शामिल रहा.