बिहार की जेल में मनती है बर्थडे पार्टी, कुख्यात पिंटू तिवारी ने दिया चिकेन मटन का भोज

City Post Live - Desk

बिहार की जेल में मनती है बर्थडे पार्टी, कुख्यात पिंटू तिवारी ने दिया चिकेन मटन का भोज

सिटी पोस्ट लाइवः देश की कई जेलों से आने वाली तस्वीरें अब हैरान नहीं करती। क्योंकि जेलों में मोबाइल इस्तेमाल किये जाते हैं, नशे का पूरा इंतजाम होता है, जेल में पार्टी में मनती है और गिफ्ट भी बंटता है। बिहार की जेल में भी यही सबकुछ हो रहा है। ताजा मामला सीतामढ़ी जेल से जुड़ा है। जहां कुख्यात पिंटू तिवारी ने न सिर्फ अपना बर्थडे मनाया बल्कि चिकेट और मटन का भोज भी दिया। बताया जा रहा है कि केक काटने से लेकर मिठाई और फिर मटन चिकेन की दावत का भरपूर इंतजाम था।

बर्थडे पार्टी के दौरान जमकर सेल्फी बाजी भी हुई। जिसके बाद जेल के कैदियों ने बिर्थडे बॉय को गिफ्ट भी दिए। विडियो में दिखने वाले सभी सामान जिले में प्रतिबंधित है तो आखिर ये सभी सामान जेल में आये कैसे और जेल में खुले आम ऐसा कैदियों का इस तरह की पार्टी जेल प्रशासन के मिली भगत को ओर इशारा करता है. काले टीशर्ट वाला यह बर्थडे ब्वाॅय संतोष झा गैंग का कुख्यात शूटर पिंटू तिवारी है।

शिवहर जिले के रहने वाले इस कुख्यात को 10 दिनों के कड़ी मशक्कत के बाद जिससे एसटीएफ ने पटना करगिल चैक के पास से उसके एक सहयोगी गौतम चैधरी के साथ गिरफ्तार किया था। पिंटू तिवारी दरभंगा में हुए डबल इंजीनियर हत्याकांड और शिवहर में हुए टेक्नो पावर के हेड सुपरवाइजर और वेटेनरी डॉक्टर के हत्या समेत दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है। बतादे की दरभंगा के तत्कालीन आईजी ने पुलिस मुख्यालय को पिंटू तिवारी पर 50 हजार का इनाम घोषित करने का प्रस्ताव भेजा था। .जिला मुख्यालय स्थित सीतामढ़ी मंडल कारा हमेशा अपने कैदियों के इसी तरह के कारनामो को लेकर सुर्खियों में रहा है। कभी इसी जेल में दो डॉन संतोष झा और माधव चैधरी के आपसी विवाद में जेल ब्रेक तक की स्थिति तक उत्पन्न हो गई थी। वही हाल ही में सीतामढ़ी की महिला कैदी से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था।

Share This Article