अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया की रिमांड मंजूर, हत्या की साजिश मामले में होेगी पूछताछ
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह के साथ-साथ उनके करीबियों के भी ग्रह-नक्षत्र बुरे चल रहे हैं। एक तरफ अनंत सिंह एके-47 मामले में बेउर जेल भेजे गये हैं और फिलहाल पुलिस रिमांड पर है जबकी दूसरी तरफ उनके करीबी कहे जाने वाले लल्लू मुखिया ने भी कोर्ट में सरेंडर किया था और अब कोर्ट ने लल्लू मुखिया की दो दिनों की रिमांड मंजूर कर ली है। पुलिस लल्लू मुखिया से बाढ़ के कुख्यात भोला सिंह और मुकेश सिंह की हत्या की साजिश मामले में पूछताछ करेगी।
आपको बता दें कि हत्या की साजिश का यह मामला बिहार में काफी सुर्खियों में रहा है। इस मामले से जुड़ा एक आॅडियो भी वायरल हुआ था जिसमें अनंत सिंह को अपनी आवाज का नमूना एफएसएल जांच के लिए देना पड़ा था। इस मामले में लल्लू मुखिया लंबे वक्त तक फरार था और पुलिस ने उसके घर पर कुर्की जब्ती भी की थी बाद में उसने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। मोकामा विधायक अनंत सिंह के करीबी लल्लू मुखिया को पुलिस रिमांड पर भेजे जाने की कोर्ट से अनुमति मिल गई है। कोर्ट ने लल्लू मुखिया को 2 दिनों के पुलिस रिमांड में भेजे जाने की अनुमति दी है।