BJP विधायक ने हाथी पर बैठकर मेले में लहराया राइफल, पुलिस जांच में जुटी

City Post Live - Desk

BJP विधायक ने हाथी पर बैठकर मेले में लहराया राइफल, पुलिस जांच में जुटी

सिटी पोस्ट लाइव : बेतिया जिले के योगापट्टी स्थानीय थाना के मच्छरगावां खेल मैदान में कंस वध मेला का भव्य आयोजन किया गया था. इस अवसर पर कंस की विशालकाय प्रतिमा बनाई गई थी, जिसका वध करने के लिए पूजा कमिटी ने दो हाथी, एक ऊंट तथा आधा दर्जन घोड़े मंगवाए थे. इसी दौरान जब हाथियों ने कंस के प्रतिमा को गिराया तब हाथी के पीठ पर बैठे स्थानीय विधायक विनय बिहारी ने राइफल निकाला और उसे खूब लहराया.

दरअसल योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के मच्छरगांवा चौक पर वर्षो से कंस वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस मौके पर विशाल मेला भी लगता है. गांव में विधायक जी का भी घर है इसलिए उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया. विधायक हाथी पर सवार होकर निकले और अपने हाथों में हथियार लहरा रहे थे.

सवाल यह है कि इतने भीड़भाड़ वाले जगह पर इस तरह खुलेआम राइफल लहराना कानून को ठेंगा दिखने जैसा है. मेले के अध्यक्ष बाबा विक्रम दास ने बताया कि तीस वर्षों से मच्छरगावां बाजार में कंस वध मेला का आयोजन होते आ रहा है. इस मेला का शुभारंभ राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर भगवान की झांकी निकाल कर की जाती है. अंत में कंस के प्रतिमा को गिराया जाता है.

इस मामले में बेतिया के एसपी जयंतकांत ने संज्ञान लेते हुए योगापट्टी थाना प्रभारी को मामले की जांच करने का आदेश दिया है. योगापट्टी थाना ने कार्रवाई करते हुए विधायक विनय बिहारी के लाइसेंसी हथियार को मंगवाया है. पुलिस अब जांच कर रही है कि विधायक ने किस हथियार का प्रदर्शन किया था. साथ ही इसकी भी जांच की जा रही है कि विधायक ने अपने लाइसेंसी हथियार को लहराया था या फिर कोई दूसरा हथियार लहराया गया था.

Share This Article