सीएम पद महागठबंधन में छिड़ी रार, मांझी के बयान पर बोले पूवे-‘ये उनका अपना विचार’

City Post Live - Desk

सीएम पद महागठबंधन में छिड़ी रार, मांझी के बयान पर बोले पूवे-‘ये उनका अपना विचार’

सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में सीएम पद को लेकर रार छिड़ गयी है। पहले बिहार के पूर्व सीएम सह हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सीएम बनने की इच्छा जतायी बाद में शिवानंद तिवारी से लेकर रामचंद्र पूर्वे तक भड़क गये। दरअसल महागठबंधन मेें नेतृत्व को लेकर पहले हीं कलह मची हुई है उस पर ‘मांझी’ के सीएम वाले बयान ने आग में घी का काम किया। पहले आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने उन्हें गठबंधन धर्म पालन करने की नसीहत दी तो अब आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे भी मांझी के बयान को उनका निजी विचार बता रहे हैं।

राष्ट्रीय जनता दल के नेता भी मांझी के बयान को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं. मीडिया से बातचीत में राजद के वरिष्ठ नेता और राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा है कि मांझी का बयान उनका व्यक्तिगत बयान है. बिहार के अगले मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ही होंगे.आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने न सिर्फ स्वीकार किया है, बल्कि अंगीकर भी कर लिया है.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी सबसे लोकप्रिय नेता हैं और अगले मुख्यमंत्री पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार भी हैं. जीतन राम मांझी के बयान पर रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि मांझी ने क्या कहा है उसकी जानकारी मुझे नहीं है. लेकिन उनका बयान व्यक्तिगत बयान हो सकता है.उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कहीं कोई समस्या नहीं है. महागठबंधन में मांझी और कुशवाहा समेत तमाम दल शामिल हैं और बिहार में अगले विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ही सीएम पद के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार हैं.

Share This Article