नीलम देवी के चुनाव प्रभारी ने कहा हम भी जारी करेंगे वीडियो-‘आरसीपी सिंह ने यूपी से मंगाया एके-47
सिटी पोस्ट लाइव : अनंत सिंह प्रकरण को लेकर बिहार की राजनीति का उबाल अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। बाढ़ के लदमा स्थित पैतृक घर से एके 47 बरामद होने के बाद अनंत सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार जरूर हुए लेकिन आखिरकार उन्होंने दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सरेंडर के बाद उन्हें दिल्ली से पटना लाया गया और बाढ़ कोर्ट में उनकी पेशी हुई। कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया। लगा कि अनंत सिंह प्रकरण का क्लाईमेक्स और सस्पेंस सब खत्म हो गया है लेकिन ऐसा नहीं है।
आज पटना में अनंत सिंह के सरकारी आवास पर अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस बुलायी और मीडिया के सामने उन तमाम आरोपों को एक बार फिर रखा जो अनत सिंह पहले से लगाते आ रहे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में नीलम देवी के चुनाव प्रभारी रहे व्यक्ति ने एक नये वीडियो जारी करने की बात कही है। नीलम देवी के चुनाव प्रभारी ने कहा कि अनंत सिंह के घर से जो एके 47 बरामद हुआ है वो बाढ़ एएसपी लिपि सिंह के पिता आरसीपी सिंह ने यूपी के किसी आतंकी संगठन से मंगाये है और इसका सबूत है। इसका वीडियो जल्द जारी किया जाएगा।
इससे पहले अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पति को झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है. उनकी हत्या की साजिश की जा रही है. नीलम ने एएसपी लिपि सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वो जदयू कार्यकर्ता के रूप में काम कर रही हैं. नीलम ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को मुंगेर से लोकसभा का चुनाव लड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मेरे पति की जान को जेल में भी खतरा है. दिल्ली से पटना आने पर भी मुझे उनसे मिलने नहीं दिया गया.