AK-47 मामले पर बोलीं नीलम देवी, कहा-उसी बन्दूक से चली थी विधायक जी पर गोली
सिटी पोस्ट लाइव : बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कई मामलों में सफाई पेश की और बिहार सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने अपने पैत्रिक गांव के घर से बरामद ak-47 रायफल पर सफाई पेश करते हुए कहा कि उनके घर से बरामद रायफल उनका नहीं है. ये पूरी सोंची समझी साजिश के तहत उनके घर में छिपाया गया है. नीलम देवी ने विवेका पहलवान और अनंत सिंह के पारिवारिक विवाद पर कहा कि जो ak-47 उनके घर से मिला है, उसी बन्दूक से उनके पति यानी अनंत सिंह पर हमला हुआ था. जिसकी एक गोली अनंत सिंह के सिने में लगी थी.
ये घटना पुलिस रिकॉर्ड के साथ साथ न्यायालय में भी दर्ज है. यदि उन सुबूतों को खंगाला जाए तो सब साफ हो जायेगा कि ये हथियार किसका है. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि ये हथियार उत्तर प्रदेश से लाकर मेरे घर में छिपाया गया था. जिसका विडियो जल्द ही लोगों के सामने पेश किया जायेगा. उन्होंने कहा कि किस तरह से राज्य सरकार के मंत्रियों और नेताओं ने फंसाने की साजिश रची है, उसके भी सुबूत मेरे पास मौजूद हैं. नीलम देवी ने कहा कि पूरी सोंची समझी साजिश के तहत पुलिस उनके पैत्रिक गांव पहुंची और रात के अँधेरे में छापेमारी की. नीलम देवी के मीडिया प्रभारी ने कहा कि यदि पुलिस को छापेमारी ही करनी थी तो दिन के उजाले में क्यों नहीं की. नीलम देवी ने कहा कि जिस तरह से विधायक जी को फंसाया गया है, उससे साफ़ है कि उनकी जेल में हत्या न करवा दी जाये. उन्होंने कहा कि मेरी भी जान को खतरा है.