पटना पुलिस के हत्थे चढ़े 7 सट्टेबाज, आईपीएल मैच पर लगवा चुके थे करोड़ों का सट्टा

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : आईपीएल मैच का नशा लोगों के ऊपर किस कदर से छाया हुआ है किसी से छुपा नहीं है.जो चीज ज्यादा चर्चा में हो या ज्यादा लोकप्रिय हो उसे सट्टेबाज चुन ही लेते हैं अपने कारोबार को चमकाने के लिए.क्रिकेट को लेकर केवल मुंबई और दिल्ली जैसे महानगरों में ही सट्टेबाजी नहीं होती है.यह सट्टेबाजी तो बिहार के गावों में भी अब  हो रही है.पटना पुलिस ने रूपसपुर थाना क्षेत्र के ग्रामीण ईलाके से सात सट्टेबाजों को धर दबोचा है जो आईपीएल मैच पर सट्टा  लगाते और लगवाते थे. इन सट्टेबाजों के पास से 5 लाख नगद कैश और 10 मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है.पुलिस को रूपसपुर में आईपीएल मैच को लेकर चल रही सट्टेबाजी के बारे में गुप्त सूचना मिली. पुलिस ने तुरत कारवाई की. सट्टेबाजी के अड्डे पर छापा मारा. सभी सात सट्टेबाज पकडे गए. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि अबतक ये सट्टेबाज 49 मैच पर सट्टा लगवा चुके हैं. हर सट्टे पर कम से कम तीन लाख का दावं लगता था. जाहिर है करोड़ों रुपये का महीने में सट्टा लग रहा था. इस सट्टेबाजी में लोगों ने क्या खोया –क्या पाया पता नहीं लेकिन ये सट्टेबाज लाखों रुपये कम चुके थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार ईन सट्टेबाजों से पूछताछ के बाद राजधानी और उसके आसपास चलनेवाले कई सट्टा बाज़ार का  भेद खुलने वाला है .

Share This Article