अनंत सिंह के आने की खबर पर पत्रकारों और समर्थकों के इंतजार की पूरी कहानी

City Post Live - Desk

अनंत सिंह के आने की खबर पर पत्रकारों और समर्थकों के इंतजार की पूरी कहानी

सिटी पोस्ट लाइवः एके 47 मामले में कल दिल्ली के साकेत कोर्ट में सरेंडर करने वाले मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को आज साकेत कोर्ट ने दिल्ली से पटना लाने के लिए ट्रांजिट रिमाड दिया। बिहार पुलिस की टीम पहले से दिल्ली में मौजूद थी। बाढ़ एएसपी लिपि सिंह, दानापुर एएसपी अशोक मिश्रा और कई पुलिस के पदाधिकारी कल हीं दिल्ली पहुंच गये थे। ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद यह खबर आ गयी कि अनंत सिंह के हवाई जहाज से पटना ले जाया जाएगा। लेकिन तब तक स्पष्ट नहीं था कि अनंत सिंह को चूंकी सोमवार दोपहर 2 बजे तक बाढ़ कोर्ट में पेश करने का आदेश दिल्ली की साकेत कोर्ट ने दिया है तो वे कब पटना ले जाए जाएंगे।

शाम होते होते यह खबर आयी कि अनंत सिंह इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से पटना आ रहे हैं और रात तकरीबन 8 बजकर 45 मिनट पर लैंड कर जाएंगे। मीडियाकर्मियों और अनंत सिंह के समर्थकों का जमावड़ा पटना एयरपोर्ट पर लगने लगा। एक वक्त ऐसा लगा जैसे अनंत सिंह पटना एयरपोर्ट से बाहर आने हीं वाले हैं तमाम कैमरे एयरपोर्ट के गेट की ओर घुम गये स्थिति यह हो गयी कि आम यात्रियों को बाहर निकलने में परेशानी हो रही थी लेकिन जब सैंकड़ो कैमरे अनंत सिंह को नहीं ढूंढ पाये और जिस इंडिगो की फ्लाइट से अनंत सिंह के आने की सूचना थी पूछे जाने पर कई यात्रियों ने कहा कि उस फ्लाईट में उन्होंने अनंत सिंह और लिपि सिंह को नहीं देखा है तो यह बात पुख्ता हो गयी कि अनंत सिंह नहीं आएंगे

। समर्थक धीरे-धीरे लौटने लगे लेकिन मीडियो कर्मी और कुछ संस्थानों के ओवी वैन वहीं डटे रहे और जानकारी जुटाने की कोशिश करते रहे। फिर कई तरह की अटकलें सामने आने लगी। एक अटकल यह सामने आयी कि अनंत सिंह इंडिगो की फ्लाईट से हीं पटना आए हैं लेकिन उन्हें एयरपोर्ट से अभी नहीं निकाला जा रहा है और देर रात निकाला जा रहा है। खबर यह भी आयी कि अनंत सिंह को पुलिस के साथ दिल्ली एयरपोर्ट में प्रवेश करते हुए देखा गया है।

बचे खुचे समर्थक मीडियाकर्मियों से यह जानने की कोशिश करते रहे कि आखिर उनके छोटे सरकार आ रहे हैं या नहीं। फिर खबर यह आयी कि अनंत सिंह को पुलिस दिल्ली एयरपोर्ट जरूर ले गयी थी लेकिन फिर उन्हें दिल्ली में हीं किसी गुप्त स्थान पर ले जाया गया है और उनसे पूछताछ हो रही है। फिलहाल अनंत सिंह कहा हैं इसकी ठीक जानकारी किसी के पास नहीं है। बस आज की तरह कल को लेकर यह खबर है कि अनंत सिंह को एएसपी लिपि सिंह दिल्ली से कल सुबह पटना लेकर आ रही हैं हांलाकि खबर कंफर्म नहीं है।

Share This Article