नहीं रहे पूर्व वित्तमंत्री अरूण जेटली, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस

City Post Live - Desk

नहीं रहे पूर्व वित्तमंत्री अरूण जेटली, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस

सिटी पोस्ट लाइवः इस वक्त एक बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है। देश के पूर्व वित्त मंत्री, बीजेपी के कद्दावर नेता अरूण जेटली का निधन हो गया है। दिल्ली के एम्स में वे लंबे वक्त से भर्ती थे। जेटली को किडनी से संबंधित समस्याओं और कुछ संक्रमणों का इलाज चल रहा था. हालांकि उन्होंने बीमारी की विस्तृत जानकारी नहीं दी थी. जेटली का सितंबर 2014 में बैरिएट्रिक ऑपरेशन हुआ था. लंबे समय से मधुमेह के कारण वजन बढ़ने की समस्या के निदान के लिए उन्होंने यह ऑपरेशन करवाया था.

यह ऑपरेशन पहले मैक्स हॉस्पीटल में हुआ था पर बाद में कुछ दिक्कतें आने के कारण उन्हें एम्स स्थानांतरित किया गया था. कुछ साल पहले उनके दिल का भी ऑपरेशन हुआ था. मई 2019 में लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद अरुण जेटली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख अपील की है कि उन्हें मंत्री बनाने पर विचार ना किया जाए. जेटली ने अपने खत में लिखा था कि पिछले 18 महीने से उनकी तबियत खराब है ऐसे में वह जिम्मेदारी को नहीं निभा पाएंगे. इसलिए उन्हें मंत्री बनाने पर कोई विचार ना करें.

Share This Article