मधुबनीः कोर्ट से रिहा हुआ विदेशी मूल का नागरिक, इंडो-नेपाल सीमा से हुई थी गिरफ्तारी
सिटी पोस्ट लाइवः साउथ कोरियन मूल के अमेरिकी नागरिक क्यूंग डेविड दूहयन को मिली जमानत। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रश्मि की अदालत में शनिवार को उसे जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। डेविड के वकील रामशरण साह ने उसे निर्दोष बताया था। एसएसबी जवानों ने बासोपट्टी थाना अंतर्गत खौना बीओपी के पास डेविड को इंडो नेपाल सीमा के पास भारतीय क्षेत्र में 19 मार्च 2018 को गिरफ्तार किया गया था।
डेविड के पास से कोरियन, अमेरिकी, नेपाली एवं अन्य देशों की करेंसी जप्त किया गया था। बाद में फार्नर्स एक्ट के तहत बासोपट्टी थाने में उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज हुई थी। एसएसबी ने आरोप लगाया था कि डेविड संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया था। उसके पास भारत में प्रवेश करने से संबंधित वीजा नहीं था।