पटना लाया गया जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर, नम आखों से नेताओं ने दी श्रद्धांजली

City Post Live - Desk

पटना लाया गया जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर, नम आखों से नेताओं ने दी श्रद्धांजली

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का पार्थिव शरीर पटना लाया गया। पटना एयरपोर्ट पर पहले से मौजूद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने नम आंखो बिहार के पूर्व सीएम को श्रद्धांजलि दी। पटना एयरपोर्ट पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रेमचंद मिश्रा, बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर ने डाॅ जगन्नाथ मिश्रा को श्रद्धांजलि दी। जगन्नाथ मिश्रा के पार्थिव शरीर को बिहार विधानसभा ले जाया जा रहा है।

विधान सभा परिसर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत तमाम दलों के नेता श्रद्धांजलि देंगे। बुधवार को सुपौल के बलुआ में जगन्नाथ मिश्रा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। बता दें कि बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्र का निधन सोमवार को दिल्ली में हो गया। जगन्नाथ मिश्रा लंबे समय से बीमार चल रहे थे ।82 वर्षीय जगन्नाथ मिश्र तीन बार बिहार के सीएम रह चुके थे। वे केंद्रीय मंत्री भी रहे थे।

Share This Article