राजवंशी नगर अस्पताल में जल्द मिलेगी फ्री एक्सरे और सीटी स्कैन की सुविधा

City Post Live - Desk

राजवंशी नगर अस्पताल में जल्द मिलेगी फ्री एक्सरे और सीटी स्कैन की सुविधा

सिटी पोस्ट लाइवः पटना के राजवंशी नगर अस्पताल को सरकार जल्द हीं नयी सुविधाओं से लैस करने वाली है। यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों को एक्सरे और सीटी स्कैन की सुविधा मुफ्त मिलेगी। बता दें कि राजवंशी नगर हड्डी एवं नस रोग अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अस्पताल प्रशासन ने बिहार राज्य चिकित्सा सेवा में एवं आधारभूत संरचना निगम को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें सीटी स्कैन सहित 20 सीटों पर डीएनबी कोर्स प्रारंभ करने की तैयारी के बारे में बात की गई है।

अस्पताल के निदेशक डॉ सुभाष चंद्रा के अनुसार राजवंशी नगर अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है।अतः अस्पताल में मरीजों के लिये सुविधाओं का बढ़ाना भी लाजमी है ।उसी के तहत सीटी स्कैन की सुविधा में इजाफा करने का निर्णय लिया गया है।राजबंशी नगर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध है। राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल राजधानी का पहला अस्पताल है जहां डिजिटल एक्सरे की सुविधा मुफ्त उपलब्ध है। इसी को देखते हुए मरीजों के लिए सीटी स्कैन की सुविधा भी मुफ्त देने पर विचार किया गया है।

Share This Article