अनंत सिंह की फरारी मंजूर नहीं है पुलिस को, दबोचने के लिए अब लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी

City Post Live - Desk

अनंत सिंह की फरारी मंजूर नहीं है पुलिस को, दबोचने के लिए अब लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी

सिटी पोस्ट लाइवः बाढ़ के लदमा स्थित पैतृक आवास से एके-47 हथियार, गोली और ग्रेनेड मिलने के बाद अनंत सिंह की मुश्किलें बढ़ी हुई है। उनकी मुश्किलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार की देर रात ग्रामीण एसपी कांतेश मिश्रा और बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह ने पूरे दलबल के साथ अनंत सिंह के पटना स्थित सरकारी आवास पर धावा बोल दिया। हांलाकि अनंत सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो चुके थे। अनंत सिंह अब भी फरार हैं और वीडियो जारी कर तीन से चार दिनों में सरेंडर करने की बात कही है लेकिन पुलिस को अनंत सिंह की फरारी मंजूर नहीं है।

पुलिस अब उन्हें जल्द से जल्द दबोचने की तैयारी में है और बिहार या देश छोड़कर भाग न सके इसके लिए लुकआउट नोटिस जारी करने की भी तैयारी है। . लुकआउट नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रक्रिया पूरी होते ही लुकआउट नोटिस जारी किया जाएगा. इस बात की पुष्टि बिहार पुलिस के एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र कुमार ने की है.

दरअसल, अनंत सिंह के मसले पर पिछले 4 दिनों में पहली बार बिहार पुलिस हेडक्वार्टर की तरफ से कोई ऑफिसयल बयान आया है. अनंत सिंह के फरार हो जाने पर एडीजी हेडक्वार्टर ने कहा कि उनकी गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस की तरफ से एक स्पेशल टीम बनाई गई है. स्पेशल टीम लगातार छापेमारी कर रही है. जहां तक बात गिरफ्तारी के वारंट की है तो उसके लिए भी कोर्ट में फिर से प्रे कर दिया गया है.

Share This Article