नहीं रहे बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा, दिल्ली में हुआ निधन
सिटी पोस्ट लाइवः इस वक्त बेहद दुःखद खबर सामने आ रही है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का निधन हो गया है। जगन्नाथ मिश्र ने दिल्ली में अंतिम सांस ली है। वे लंबे वक्त से बिमार थे। जगन्नाथ मिश्रा बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे और बिहार के कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते थे।
जगन्नाथ मिश्र के सुपुत्र नीतीश मिश्रा बिहार सरकार में गन्ना विकास मंत्री रह चुके हैं। पूर्व सीएम जगन्नााथ मिश्रा को अपूरणीय क्षति माना जा रहा है।