घोंघा चुनने के क्रम में डूबने से चार बच्चियों की मौत
सिटी पोस्ट लाइवः हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार पंचायत के मठलोहियार मकरी टोला गांव के मकरी चँवर में रविवार को घोंघा बीनने गई चार बच्चियों की डूबने से मौत हो गई मृतका आरती कुमारी (11 वर्ष ) पूजा कुमारी 14 वर्ष प्रीतम कुमारी ( 10 वर्ष ) दोनों ललन राम की पुत्री है। वहीं आरती कुमारी ( 9 वर्ष )भुलन राम की तथा प्रीतम कुमारी (10 वर्ष ) अखिलेश राम की पुत्री है।घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़े वहां गए और शव को पानी से बाहर निकाला वहीं इस घटना से पूरे गांव में चीख-पुकार मच गया। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सीओ सतीश कुमार ए एस आई राजेश कुमार सिंह तथा स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।
मुखिया वन्दना गिरि समाज सेवी एवं मुखिया पति राजन गिरि ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही दुखद घटना है । जितनी सरकारी सहायता हो सकेगी इसको दिलवाने के लिए पूर्णतः प्रयास किया जाएगा । वहीं सीओ सतीश कुमार ने बताया कि आपदा प्रबंधन को से मृतका के परिजन को चार-चार लाख रुपये मुआवजा राशि दी जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच उपरांत शव को मोतिहारी पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। साथ ही इस मामले को दर्ज कर लिया गया है।