पुलिसिया कार्रवाई से सहमे अनंत सिंह, सीएम नीतीश से करेंगे फरियाद-‘देखिए का ई सब का हो रहा है’

City Post Live - Desk

पुलिसिया कार्रवाई से सहमे अनंत सिंह, सीएम नीतीश से करेंगे फरियाद-‘देखिए का ई सब का हो रहा है’

सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के ग्रह नक्षत्र ठीक नहीं चल रहे हैं। चुनाव में पत्नी की हार के बाद अनंत सिंह की मुश्किलों का सिलसिला थमा नहीं है। चुनाव के कुछ महीने बीतने के बाद अनंत सिंह एक के बाद एक नयी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं खासकर हत्या की एक साजिश के म ामले में तो उनपर पुलिस का शिकंजा कसता हीं जा रहा है। अनंत सिंह का आरोप है कि चुनाव लड़ने की गलती कर दी है इसलिए अब बदला लेने के लिए फंसाने की कोशिश हो रही है। अब खबर है कि अनंत सिंह के गांव लदवां में कल देर रात से पुलिस की कार्रवाई चल रही है। अनंत सिंह के पैतृक घर को पुलिस ने घेर रखा है। पुलिसिया कार्रवाई से सहमे अनंत सिंह सीएम नीतीश कुमार से गुहार लगाने की बात कह रहे हैं।

मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने कहा है कि सांसद ललन सिंह के कहने पर लिपि सिंह उनपर जुल्म कर रही हैं. अनंत सिंह का कहना है कि वो बिहार के सीएम नीतीश जी से समय मांगकर मिलेंगे और उनसे खुद के ऊपर हो रहे जुल्म की कहानी बताएंगे.मोकाम के बाहुबली विधायक ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान मोर्चा खोल दिया था.

उस वक्त अनंत सिंह ने नीतीश कुमार पर कई आरोप लगाए थे. अनंत सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए वो भीड़ जुटाते थे. यही नहीं अनंत सिंह ने उस दौरान और कई खुलासे किए थे. अब अनंत सिंह कह रहे हैं कि उनके खिलाफ जो कार्रवाई हो रही है उसको लेकर वे सीएम नीतीश कुमार के पास जाएंगे और उन्हें बताएंगे कि उनके साथ क्या-क्या हो रहा है। अनंत सिंह ने कहा है कि वे सीएम से मिलने का समय मांगेगे और मुलाकात का समय मिला तो सीएम के सामने वे गुहार लगाएंगे।

Share This Article