तीसरे मोर्चे की कवायद में जी जान से जुटे हैं पप्पू यादव, पूर्व सीएम मांझी के बाद कन्हैया से भी की मुलाकात
सिटी पोस्ट लाइवः जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव लगातार बिहार में एक अलग तीसरे राजनीतिक मोर्चे की वकालत कर रहे हैं। बल्कि पप्पू यादव इसके निर्माण की कवायद में जी जान से जुट गये हैं। कोशिश बिहार में अलग-थलग पड़ी पार्टियों और नेताओं को साथ लाने की है साथ हीं महागठबध्ंान से नाराज नेताओं को साथ लेकर इस कुनबे को विस्तार देने की कवायद में भी पप्पू यादव जुटे हैं।
कल अचानक वे बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी से मिलने पहुंच गये और बाद में उन्होंने जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार से भी मुलाकात की। इन मुलाकातों की तस्वीर पप्पू यादव ने ट्वीटर पर साझा की है। उन्होनंे लिखा कि-‘होश और जोश के साथ बिहार के स्वर्णिम भविष्य के लिए हम दृढ़संकल्पित हैं। मिलकर बदलेंगे बिहार। उम्मीद करते हैं मांझी जी बाबा साहेब और कांशीराम जी के बाद दबे कुचले की मजबूत आवाज बन हमारी भावनाओं को समझेंगे। हम, कन्हैया जी और बिहार को बचाने वाले साथी इसके पुनर्निमाण के लिए साथ खड़े हैं।’