देश की तीन बड़ी पार्टियों से चुनाव आयोग छिन सकता है राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा
सिटी पोस्ट लाइवः चुनावों में खराब प्रदर्शन की वजह से देश की तीन बड़ी पार्टियों का राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा छिन सकता है। दरअसल राष्ट्रीय पार्टी होने के लिए चुनाव आयोग की जो शर्त उसके ये राजनीतिक दल पूरा करते नजर नहीं आ रहे। चुनाव आयोग आज तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कम्यूनिस्ट पार्टी आॅफ इंडिया को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है। माना जा रहा है कि इन तीनों पार्टियों का राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा छिन सकता है।
बता दें कि इन तीन पार्टियों को प्रदर्शन के आधार पर चुनाव आयोग ने पिछले दिनों कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा था कि क्यों न इनका राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म कर दिया जाए.निर्वाचन प्रतीक आदेश, 1968 के अनुसाक किसी भी राजनीतिक पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा तब दिया जाता है जब उसके उम्मीदवार लोकसभा या विधानसभा चुनाव में चार या अधिक राज्यों में कम से कम छह प्रतिशत वोट हासिल करें. इसके साथ ही लोकसभा में पार्टी के कम से कम चार सांसद होने चाहिए. साथ ही कुल लोकसभा सीटों की कम से कम दो प्रतिशत सीट होनी चाहिए और इसके उम्मीदवार कम से कम तीन राज्यों से आने चाहिए.