सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुगौली में भक्ति भावना के साथ खप्पर पूजा हुआ सम्पन्न
सिटी पोस्ट लाइव : मोतिहारी जिले के सुगौली में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच भक्ति भावना के साथ खप्पर पूजा किया गया। पूजन के साथ डोली यात्रा भी निकला गया। जहां धर्म आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। पारम्परिक रूप से चली आ रही माँ भगवती की खप्पर पूजा मंदिर के भक्त अनिल कुमार के द्वारा पुरे विधि विधान पूर्वक सम्पन्न हुआ।
खप्पर पूजा को देखते हुए माई स्थान भगवती मन्दिर और ब्रह्मस्थान के पास भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर ब्रह्म पूजा में शामिल हुए। सदियों से चली आ रही इस पूजा के मन्दिर में सम्पन्न किए जाने के बाद भक्तों की भारी भीड़ ब्रह्म स्थान से खप्पर लेकर पुनः माई स्थान मन्दिर ले जाकर रख दिया गया।
जहाँ से सैकड़ो की जत्था जलते खप्पर को लेकर माई स्थान मन्दिर से थाना चौक से होते हुए पुनः मन्दिर में रख दिया गया। जिसके बाद माँ का डोला निकला। इस तरह दो स्थानों से खप्पर और डोला की यात्रा निकाली गई।
मोतिहारी से दिव्यांशु सिंह की रिपोर्ट