60 साल बाद अपने गुरू के घर गये रामविलास पासवान, कहा-‘बहुत खुश हूं गुरूदेव से मिलकर’
सिटी पोस्ट लाइवः लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान इन दिनों गुरू भक्ति में लीन है। अपने जीवन के पहले गुरू कन्हैया लाल से उन्होंने मुलाकात की है और इस मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है। करीब 6 दशक बाद गुरू शिष्य की मुलाकात हुई है। उन्होंने लिखा कि-‘आज अपने बचपन के सबसे पहले गुरू श्री कन्हैया लाल जी का 60 साल के बाद दर्शन का सौभाग्य मिला। गुरुजी ने हाथ पकड़कर मुझे बोर्ड पर चॉक से लिखना सिखाया था।
बिहार के समस्तीपुर जिले के नरहर निवासी आदरणीय श्री कन्हैयालाल जी फिलहाल पटना साहिब में अपने परिवार के साथ रहते हैं। मैंने आज उनके आवास पर जाकर गुरुदेव के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। गुरुदेव भी इतने सालों बाद अपने शिष्य से मिलकर काफी खुश हुए। आज मैं अपने गुरुदेव का आशीर्वाद पाकर कितना खुश हूं, बता नहीं सकता। ईश्वर से कामना है कि गुरुदेव को स्वस्थ रखें और लंबी आयु दें।’
Comments are closed.