रांची सहित पूरे राज्य के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़
रांची सहित पूरे राज्य के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सावन की आखिरी सोमवारी को लेकर राजधानी रांची सहित पूरे राज्य के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। देवघर जिले के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में सोमवार सुबह से ही शिवभक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। भक्तों की कतार बाबा बैद्यनाथ मंदिर से 16 किलोमीटर दूर कुमैठा स्टेडियम तक पहुंच गयी है। भक्तों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। रांची के पहाड़ी मंदिर में रविवार रात से ही भक्त बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए दूर-दूर से पहुंचे हैं। बंगाल के बाग मुंडी से 12 से अधिक लोग डाक बम सफेद पोशाक में पहुंचकर स्वर्णरेखा घाट से जल उठाकर पहाड़ी मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाया। पहाड़ी मंदिर परिसर में 31 सीसीटीवी के जरिए सुरक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही है। मंजिल में जाने के लिए महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। जो भक्त सीढ़ियां नहीं चढ़ सकते हैं, उनके लिए बाबा के लाइव दर्शन की व्यवस्था भी की गई है। खूंटी के आंगनबाड़ी और दुमका जिले के बासुकीनाथ में भी शिवभक्तों की सुबह से कतार देखी जा रही है। बोल बम के नारों से पूरा इलाका गूंज रहा है।