कांग्रेसी नेता को डाॅ अजय आलोक का जवाब-‘..तो शेख अब्दुल्ला पैदा हीं नहीं होते चिदंबरम साहब’

City Post Live - Desk

कांग्रेसी नेता को डाॅ अजय आलोक का जवाब-‘..तो शेख अब्दुल्ला पैदा हीं नहीं होते चिदंबरम साहब’

सिटी पोस्ट लाइवः जम्मू काश्मीर से धारा 370 हटाये जाने का एलान हो चुका है। लेकिन यह फैसला को आम फैसला नहीं है इसे ऐतिहासिक और साहसिक दोनों तरह का फैसला माना जा रहा है इसलिए तो देश की राजनीति का पारा अब तक इस फैसले को लेकर चढ़ा हुआ है। लगातार इसको लेकर आने वाले बयान सियासत की गर्माहट को बढ़ा रहे हैं। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम के एक बयान से भी राजनीति गरमा गयी है। दरअसल पी. चिदंबरम ने कहा था कि अगर जम्मू काश्मीर हिन्दू बहुल क्षेत्र होता तो बीजेपी कभी धारा 370 नहीं हटाती।

पी. चिंदमबरम के इस बयान का जवाब दिया है जेडीय नेता डाॅ. अजय आलोक ने। डाॅ अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ चिदम्बरम कहते हैं भाजपा 370 नहीं हटाती अगर जम्मू काश्मीर हिन्दू बहुल होता। अरे महान चिदंबरम जी अगर जम्मू काश्मीर हिन्दू बहुल होता तो शेख अब्दुल्ला जैसे नेता नहीं पैदा होते और ये 370 कभी अस्तित्व में हीं नहीं आता। आपके इस कथन से साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी के डीएनए में तुष्टिकरण का बीज तभी पनपा था।’

Share This Article