त्योहारों पर शांति के लिए डीजीपी की अपील, अफवाह से बचें, पुलिस करेगी उपद्रवी तत्वों पर कठोर कार्रवाई
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं कि जो लोग त्योहारों में तनाव फैलाने की कोशिश करें उनका नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज करें, यही सही मौका है गुंडा रजिस्टर को अपडेट करने का। डीजीपी ने आमलोगों से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की है और किसी अफवाह से बचने और कानून हाथ में न लेने की सलाह दी है। फेसबुक लाइव पर डीजीपी ने कहा कि बिहार वीरों की भूमि रही है। बिहार तपस्वी की भूमि है। बिहार एक ऐसा प्रदेश है जहां की मिट्टी से पूरी दुनिया में शांति का पैगाम गया है। भाईचारे का पैगाम गया है। हमें इस विरासत को बना कर रखना है। त्योहारों के मौसम में कुछ गलतफहमी पैदा हो जाती है और कुछ गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की जाती है। बिहार की 90 प्रतिशत आबादी अमन पसंद है। आम आवाम से अपील है कि कभी किसी के उकसावे में न आएं कि तनाव फैले। एक ऐसा माहौल बनाकर रखें कि सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न है।
उन्होंने कहा कि उपद्रवी लोगों को बताना चाहता हूं की सरकार और प्रशासन की मंशा बिल्कुल स्पष्ट है कि अगर सोशल मीडिया या किसी दूसरे माध्यम से अशांति और उपद्रव फैलाने की कोशिश करेंगे तो उनपर कड़ी कार्रवाई होगी। पूरा तंत्र लगा है, सूचनाएं जुटाई जा रही है कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गड़बड़ी फैलाने वालो लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में नाम दर्ज करा दीजिएगा। जीवन भर परेशानी होगी। पुलिस अधिकारियों के लिए अच्छा मौका है कि वे अपने गुंडा रजिस्टर को अपडेट कर लो। जो लोग समाजिक सद्भाव को बिगाड़ने की कोशिश करते उनका नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज होगा। व्हाॅटसअप के माध्यम से बच्चा चोरी की अफवाह फैलायी जा रही है। इसकी वजह से माॅब लीचिंग की घटना सामने आ रही है। गांव गांव में यह अफवाह फैलायी जा रही है। लोग बिना सोंचे समझे कानून को अपने हाथ में ले लेेते हैं ऐसा करने वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होगा।
डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि चैकीदार से लेकर थानेदार तक एसपी डीएसपी आईजी डीआईजी आप रीढ़ हैं आपके भरोसे यह समाज खड़ा है। थानेदार समाज की नींव है उनपर तंत्र खड़ा है। थाना पर कोई गरीब आदमी जाए तो इज्जत से उसको बिठाईए इज्जत से उसकी बात सुनिए काम होने लायक हो तो काम कीजिए, न होने लायक हो तो प्यार से विदा कीजिए। जनता और जनता के प्रतिनिधियों से सम्मानजनक व्यवहार करें। किसी के कहने से कोई गलत काम न करें। निर्दोष लोगों को जेल न भेजें।
कई निर्दोष लोग जेल में है। सरकार का संकल्प है सुशासन का सुगंध चारो तरफ फैले। अपराधियों में कानून का भय हो और आमलोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति भरोसा पैदा हो। मैं पुलिसकर्मियों और अधिकारियों का दुश्मन नहीं हंूं मैं आपका अभिभावक हूं। अगर आपको लगता है कि आपके साथ अन्याय हुआ तो आपके लिए मेरा दरवाजा खुला है। बिहार पुलिस का चेहरा बदलिए सभी पुलिसकर्मियों से मेरी अपील है। जनता की दिल जीतिए। मैं चाहता हूं हर थानेदार की जयजयकार हो।